म्याऊं: उसावां थाना क्षेत्र के गांव पुरैनिया में आखात डालते समय, मामूली सी कहासुनी हो गई। जहां उसी बात को लेकर दोपहर बाद दोनो आमने-सामने आ गए। वहीं एक पक्ष प्रमोद पाल एवं दूसरा पक्ष बुलाखी पाल दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गये। एक पक्ष के बहोरन का 12 वर्षीय बेटा अरूण के गंभीर चोट लग गई। वहीं बताते चले कि शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे बाद प्रमोद एवं बुलाखी पक्ष में मामूली सी कहासुनी शराब के नशे में हुई थी। जहां मामला लाठी डंडों तक पहुंच गया। जिसमें बुलाखी के पक्ष के बहोरन का 12 वर्षीय बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अरूण म्याऊं स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डाक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस को दोनों पक्षों ने एक दूसरे आरोप मारपीट का लगते हुए। तहरीर दी है।
