9:24 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, दो लोग गंभीर रुप से घायल

कुंवर गांव ।नगर के वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार दोपहर लगभग 11 बजे हादसा हो गया जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई वहीं पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बिसौली निवासी राहुल पुत्र सूरजपाल होली पर अपनी ससुराल कुंवर गांव में राजवीर के घर होली खेलने आए थे। राजवीर के मकान के पीछे तलाब है जहां मकान से सटे हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जहां किसी तरह से करंट ने राजवीर को चपेट में ले लिया यह देख राजवीर की पत्नी सरला बचाने को दौड़ी तो करंट ने सरला को भी चपेट में ले लिया यह देख राजवीर के बहनोई राहुल दौड़ कर दोनों को बचाने के लिए दौड़े और हांथ से तार को हटाते समय करंट से चिपक गए ।किसी तरह लोगों ने तीनों को छुड़ाया जहां राहुल की मृत्यु हो गई वहीं राजवीर व उनकी पत्नी सरला गंभीर रुप से घायल हो गई । राजवीर और उनकी पत्नी सरला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया परिजन शव को बिसौली ले गए जहां शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया ।हादसा होने के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है ।
शनिवार को गुस्साए परिजन दर्जनों की संख्या महिलाएं और पुरुष बिजली उपकेंद्र पर पहुंच गए जहां वह बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए । परिजनों का कहना है कि मकानों की तरफ से लाइन को हटाया जाए । जहां होली की छुट्टी होने के चलते शनिवार को कोई अधिकारी बिजली घर नहीं पहुंचा फोन पर अधिकारियों से बात की गई जहां अधिकारियों सोमवार के लाइन हटाने का आश्वासन दिया है ।धरना स्थल पर पहुंचे एसआई रामेश्वर सिंह व लेखपाल बृजेश यादव ने महिलाओं को समझाकर बुझाकर धरना समाप्त करा दिया परिजन अश्वासन मिलने के बाद अपने अपने घर चले गए ।।

इस संबंध में एसडीओ अमर सिंह का कहना है कि रिपोर्ट मिली है कि जसवीर ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगे तो पैसे नहीं दिए जहां जसवीर तार पकड़ लिया और उसे बचाने के लिए दौड़े बहनोई राहुल जब जमीन पर खड़े होकर को छुड़ाने लगे जहां करंट से उनकी मृत्यु हो गई लाइन को ऊंचा किया जाएगा मौके पर एक पोल पड़ा हुआ है जो भी मदद होगी करेंगे ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव