थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम नौगबा नसीर नगर पर बने शिव मंदिर में अज्ञात व्यक्ति चुपचाप आकर घुस गया और मंदिर में लगी करीब आधा दर्जन मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया और मौके से भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ा दौड़ाकर पकड़ लिया और थाना उसहैत पुलिस को सौंप दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर ग्रामीणों में मंदिर की मूर्तियां टूट जाने से भारी आक्रोश पनप रहा है।
