।******* उझानी बदांयू 15 मार्च। नगर के मोहल्ला अहीर टोला निवासी अभदेश पुत्र देव पाल ने पड़ोसी पिता-पुत्रों पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सोंपा है। अभदेश ने पुलिस को सोंपी तहरीर में लिखा है कि कल शाम 4 बजे पड़ोसी अपने तीन पुत्रों संग नशे में चूर होकर आ धमका व गाली-गलौज करने लगा मेरे भाई धर्मेन्द्र ने मना किया तो आरोपी पिता-पुत्रों ने हम दोनों भाईयों से मारपीट कर दी। जिसमें हम दोनों के चोटें आई हैं। अभदेश ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
