।******** कछला बदायूं 15 मार्च। कछला के मुरावननगला वार्ड नंबर 8 निवासिनी विमलेश पत्नी दिनेश ने पड़ोसी चार लोगों पर गाली-गलौज को मना करने पर पुत्र सहित मार-पीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सोंपी है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया जहां दम्पति की गंभीर अवस्था देख चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विमलेश ने पुलिस को बताया कि आज सुबह सामने रह रहे पड़ोसी घर के बाहर गंदी गालियां दे रहे थे। मना किया तो हमलावर हो गये चार लोगों ने मेरे बेटे अजय व पति दिनेश को बुरी तरह मारा। बचाने गई तो आरोपियों ने मुझे भी नहीं बक्शा। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पति-पत्नी की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें बदायूं रैफर कर दिया है।——————**– देवेन्द्र कुमार कश्यप कछला।
