10:09 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

कालसेन बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं का टूटा रिकार्ड सुबह से ही भक्तों की रही भारी भीड़

उसहैत क्षेत्र में होलिका पर्व पर गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा स्नान कर पूजा अर्चना की गई तथा उसहैत के कालसेन बाबा मंदिर पर भारी भीड़ के रूप में श्रद्धालुओं ने आकर परसाद चढाया और मनौतियां मांगी जिसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये थे प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं का अटेना घाट,भुण्डी घाट,तथा सरेली आदि गंगा तटों पर आना शुरू हो गया था और तीन बजे सांयकाल तक स्नान करने वाले लोगों का सिलसिला जारी रहा।जिसके लिए कटरा सआदतगंज चौकी प्रभारी पूरी टीम के साथ तैनात रहे साथ ही होली पर तैनात किये गए मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने भी भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण किया इधर कालसेन बाबा मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।पुलिस ने श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग कर पंक्तिबद्ध कर परसाद चढाने के इंतजाम किये थे थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गंगा स्नान एवं कालसेन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया उन्होंने सभी को होली की श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दीं।