10:41 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

‌थाना पुलिस ने होली के मद्देनजर कस्बा सहित क्षेत्र भर में किया भ्रमण

वजीरगंज बदायूं
होली के त्योहार पर होली पूजन के अवसर पर वजीरगंज थाना पुलिस कस्बा साहित क्षेत्र भर में पुलिस और पीएसी के साथ होलिका दहन स्थल के साथ-साथ कस्बा एवं गांवों में पुलिस ने भ्रमण कर होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ कस्बा एवं गांवों में फ्लैग मार्च किया
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने सभी सम्मानित लोगों एवं ग्रामीणों से सद्भाव एवं शांति से होली मनाने एवं जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील की भाई कस्बा सहित क्षेत्र भर के लोगों ने होली को परंपरागत रूप से मनाने एवं जुम्मे की नमाज को दोपहर बाद पढ़ने का आश्वासन दिया