स्वास्थ्य विभाग मौन
कुंवर गांव । कस्बे में दर्जनों पैथ लैब व निजी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं जिनपर अप्रशिक्षित लोग बैठकर मरीजो का इलाज कर रहे हैं व पैथलैब पर बीमारियों को की जांच कर रहे हैं भोले भाले मरीजों को गभींर बीमारी बताकर जांच के नाम पर लूटा जा रहा है मरीजों से मोटी रकम वसूल की जा रही है स्वास्थ्य विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है पैथ लैब संचालक कर्ताओं की सीएमओ आफिस में बाबू से सांठगांठ रहती है जिसके इशारे पर कस्बे में दर्जनों बिना रजिस्ट्रेशन पैथ लैब संचालित हो रही है ।पैथ लैब संचालकों के खिलाफ नोटिस तो जारी किया जाता है लेकिन उनको आफिस बुलाकर आफिस के बाबू द्वारा इतिश्री कर ली जाती है। कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन निजी अस्पताल व क्लीनिक चल रहे हैं जिनपर अप्रशिक्षित लोग बैठकर डिलीवरी तक कर रहे हैं ।जिनसे उन्हें मोटी कमाई हो रही है ।
इस संबंध में सीएमओ रामेश्वर सिंह का कहना कि नोडल को भेज कर जांच कराई जाएगी बिना रजिस्ट्रेशन निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही हो रही सील किए जा रहे हैं कुंवर गांव में भी कार्यवाही कराते हैं ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव