4:33 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

होली के मौके पर दुल्हन की तरह सजा कुंवरगाँव का होली चौक

कुंवरगांव संवाददाता

पोराणिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों की होली खेलने की पंरपंरा है।आपको अवगत करा दें कि नगर पंचायत कुंवरगांव में लगभग बीस हज़ार की आवादी होते हुए नगर में एक मात्र होली चौक पर होलिका दहन किया जाता है,सभी लोग पारंम्परिक तरीके से एक साथ मिलकर होलिका दहन करते हैं, नगर के होली चौक पर होलिका दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।रंग बिंरगी लाईटों तथा
फूलों से होली चौक को सजाया गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर की साफ सफाई को भी कार्ययोजना अमल में लाना शुरू कर दिया है। जगह जगह कर्मचारियों ने रंगोली सजा रखी है। पंचांग के मुताबिक इस बार 13 मार्च 2025 को होलिका दहन है और इस तिथि पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और धृति योग का संयोग बन रहा है। परंतु ज्योतिषियों के अनुसार साल 2025 पर होलिका दहन के दिन भद्रा का साया लगा हुआ है। इस दिन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर भद्रा लग चुकी है, जो रात 11 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में होलिका दहन के लिए रात 11:26 मिनट के बाद से शुभ मुहूर्त बन रहा है। यह 14 मार्च को सुबह 12:30 मिनट तक रहेगा। इस दौरान होलिका दहन में सूखा नारियल, जो की बालियां और गोबर के उपले डाले जाते हैं।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव