12:30 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

पत्रकार सुनील मिश्रा के चाचा ग्रीश चंद्र मिश्रा का निधन

।******** उझानी बदांयू 13 मार्च ‌। देनिक जागरण के पत्रकार सुनील मिश्रा के चाचा ग्रीश चन्द्र मिश्रा (72) कपडा व्यापारी का आज शाम निधन हो गया। स्टेशन रोड निवासी श्री मिश्रा की कपड़े की दुकान थी। वह लम्बे समय से बीमार थे, आज शाम उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए हैं‌। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोगो ने उनके आवास पहुच कर शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।