(इस बार जनपद के 5000 परिवार सामग्री से महकेगें )
बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाजके तत्वाधान में होली के अवसर पर गुधनी खौंसारा ग्राम में 800 परिवारों में एक साथ यज्ञ करेंगे ! यह बड़ा कार्य आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्वान व समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप प्रतिवर्ष होली के अवसर पर करते हैं !इसके लिए आचार्य संजीव रूप के कार्यकर्ता एक दिन पूर्व होली की सामग्री सभी घरों में बांट देते हैं फिर लाउडस्पीकर पर मंत्र उच्चारित करके यज्ञ आरंभ कराते हैं सभी माता बहनें अपने घर पर आहुतियां समर्पित करती हैं !
आचार्य संजीव रूप ने पूरे जनपद में तथा जनपद से बाहर संभल अमरोहा आदि में भी हजारों की संख्या में सामग्री के पैकेट निःशुल्क बांटे हैं ! आचार्य संजीव रूप ने बताया कि उनका उद्देश्य पर्यावरण की शुद्धि करके सबको स्वस्थ बनाना है ! प्रश्रय आर्य जय , गोपाल आर्य विशेष आर्य, मदनपालआर्य, आनंदपाल आर्यआदि नेयुद्ध स्तर पर अनेक ग्रामों में सामग्री के पैकेट बांटे ! मास्टर अगर पाल सिंह,राकेश आर्य आदि साथ रहे !
