।***** नगर के पंचमुखी हनुमान के निकट स्थित लाला कृष्णअवतार संजय कुमार मित्तल सर्राफ की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रोपराइटर संजय मित्तल अध्यक्ष सर्राफा कमेटी व सृजन मित्तल ने कहा कि हिंदूओं के पवित्र होली उत्सव को आपसी भाईचारे के साथ सेलीब्रेट करें। वहीं श्री मती सारिका मित्तल एडवोकेट ने लोगों से अपील की कि हर्बल कलर का उपयोग करें। केमिकल युक्त रंग आपके शरीर को नुक़सान पहुंचा सकते हैं। एक बार पुनः होली की शुभकामनाएं।
