9:34 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिला युवक की मौत

म्याऊं: म्याऊं-दातागंज मार्ग पर कोडाजयकरन मोड़ पर एक व्यक्ति घायल अवस्था पड़ा मिला। जहां राहगीरों ने खाई में घायल युवक पड़ा देखकर। एम्बुलेंस को फोन करके म्याऊं स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां घायल युवक की पहचान उसहैत थाना क्षेत्र के गांव रिजौला निवासी सुनील (40) वर्ष पुत्र हरपाल सिंह के रूप में हुई। जहां डाक्टरों ने घायल युवक के परिवार जनो को सूचना दी। सूचना पर परिवार वाले घायल युवक घर ले आए। जहां घायल युवक दोपहर बाद मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने हजरतपुर पुलिस को दी। हज़रतपुर पुलिस ने शव को शील कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुनील दो दिन पूर्व अपने ससुराल दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समरेर गया था। जहां से सोमवार शाम घर रिजौला जाने की बात बोल कर चले आए थे।