12:18 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

मोहल्ला संख्या पांच में गंदगी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

मोहल्ला संख्या पांच में गंदगी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच में बाल्मीकि बस्ती में लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या से लोग काफी परेशान है। जिससे दुखी होकर आज बुधवार को यहां के लोगों ने सड़क पर आकर ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग भी की। बस्ती के राजीव कुमार ने बताया मोहल्ले में स्टेट बैंक रोड पर लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते आने और जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां के लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया, मगर आज तक किसी ने सुनवाई नहीं की है। नालियों में भरी गंदगी से हर समय बदबू आती रहती है। जिसके कारण यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते हैं। इस मौके पर राजीव कुमार, रवि कुमार, नीरज बाबू, सोमिल, अमित कुमार, नरेश चंद्र, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, प्रेमपाल, विद्यानंदन, जीतू, समीर आदि मौजूद रहे।