ककराला।कादरचौक के गाँव मुहम्मद गंज और वेहटा डमब्बर नगर में थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह और मुहम्मद गंज पुलिस चौकी इंचार्ज बारिश खान ने गामीणो के साथ पीस कमेटी की बैठक की। होली और रमजान का जुमा के मद्देनजर गाँव वालों को शांति और आपसी भाई चारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की।थाना इंचार्ज ने कहा कि कोई किसी तरह की खुराफात न करें त्योहार शांति बनाए अगर कोई खुराफात करता है तो उसकी सूचना मुहम्मद गंज पुलिस चौकी पर दे सख्त कार्यवाही की जाएगी।
