3:59 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

सांसदआदित्य यादव ने आज लोकसभा में बदायूं में आउटर रिंग रोड के निर्माण कराने की बात रखी

समाजवादी पार्टी बदायूं लोकसभा से सांसदआदित्य यादव ने आज लोकसभा में बदायूं में आउटर रिंग रोड के निर्माण कराए जाने के संबंध में अपनी बात रखी जनपद बदायूं में 5000 से अधिक पंजीकृत औद्योगिक इकाइयां स्थापित है घनी आबादी होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर काफी समय लगता है और लोगों का धन भी अधिक व्यय होता है आम जनता जाम से परेशान होती है बदायूं से बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर आगरा और फर्रुखाबाद के मुख्य मार्ग से यदि बदायूं को जोड़ दिया जाए तो जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सकेगा

माननीय सांसद जी ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से माननीय भूतल और सड़क परिवहन मंत्री जी से अनुरोध किया कि बदायूं के मुख्य मार्ग से मुरादाबाद, शाहजहांपुर, आगरा, फर्रुखाबाद तथा बरेली को बदायूं शहर के मुख्य मार्ग से जोड़कर आउटर रिंग रोड बनाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने की की कृपा करें जिससे बदायूं को जान से मुक्ति मिल सकेगी