2:08 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बंशीधर मैमोरियल अकादमी में शिक्षक शिक्षिकाओं संग बच्चों ने खेली होली

।*****/ उझानी बदांयू 12 मार्च । नगर के पंडित बंशीधर मेमोरियल अकादमी में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जहां बच्चों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने होली के गीतों पर नृत्य कर समां बांध दिया। व एक दूसरे को गुलाल लगाकर बड़े उमंग के साथ होली खेली।
सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या रुपा शर्मा ने सभी बच्चों से कहा कि कैमिकल वाले रंगों का प्रयोग न खुद करें ना अपने मिलने वालों को करने दें। अन्य लोगों को भी प्रेरित करें कि केमिकल वाले रंग त्वचा को हानिकारक है। बच्चों को समझाया कि होली पर हर्बल रंगों का प्रयोग करें। व होली आपस में प्रेम से मिल जुलकर रहने का संदेश देती है।