।*********
उझानी बदांयू 12 मार्च । एसेल ओडियन पब्लिक स्कूल में आज ‘मस्ती की टोली एसेल की होली’ का भव्य आयोजन किया गया, जहां रंगों, उमंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे विद्यालय परिसर को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को होली के पारंपरिक महत्व, सुरक्षा उपायों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। हमें इसे हर्षोल्लास से मनाते हुए पर्यावरण की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए।” विद्यालय प्रबंधन ने प्राकृतिक रंगों के उपयोग और जल संरक्षण पर बल देते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल होली मनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ, लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों में अंशिका राठौर, आँचल यादव, अनिरुद्ध सिंह, अंशुल प्रताप, अनुष्का, आयुष शर्मा, लकी यादव, पीहू गुप्ता, सत्यम सिसोदिया, सोम्या मित्तल, सुकृति अग्रवाल, तमन्ना गौतम, तविश राजपूत, अभिषेक, द्रष्टि तोमर, गुनगुन, कनिष्का सिंह, केशव, निधि शाक्य, नित्या सिसोदिया, पारिधि, पवन शाक्य, प्रिंस राठौर, राधिका, शगुन गुप्ता, वंदना यादव, आदित्य राठौर, आराध्या शर्मा, अभिनव सिंह, अंश वर्मा, अनुश्री गुप्ता, आर्यन कुमार, अथर्व मित्तल, अवी यादव, दर्शन शर्मा, दिव्यांशी गौतम, गोपाल, हिमांशु यादव, माधव चौड़ा, मानवी श्रीवास्तव, पार्थ माथुर, सौर्य कुमार, शिवाय शर्मा, विवेक यादव, तनीष्क शर्मा, सक्षम कुमार, सक्षम यादव, शिवांगी गुप्ता, सुधांशु यादव, विशाल यादव, यशवीर शाक्य आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोऑर्डिनेटर
शिवानी शर्मा व सबा, का सहगोग रहा। पिंकी सक्सेना, पूजा यादव, जया, सबा, प्रियंका, रितिका, सचिन उपाध्याय अक्षय सक्सेना शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय को सुरक्षित, खुशहाल और रंगों से भरी होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।