जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स ने नगर के मधुवन फार्म हाउस में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष साहू सावेन्द्र ने सभी सदस्यों को चंदन का टीका लगाकर होली की बधाई दी। जायंट्स ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय ने भी होली को प्रेम और सद्भाव का त्यौहार बताते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर तथा होली के गानों पर जमकर मस्ती कर होली महोत्सव मनाया। ग्रुप के संरक्षक तथा कवि प्रवीण अग्रवाल नादान ने होली के हास्य व्यंग्यों से सभी को गुदगुदाया। इस अवसर पर रोचक गेम्स भी आयोजित किए गए। ग्रुप की कमेटी की ओर से सभी सदस्यों को होली के उपहार भी भेंट किए गए। इस अवसर पर यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय, अध्यक्ष साहू सावेन्द्र, सचिव हर्ष रस्तोगी, कोषाध्यक्ष शिविन अग्रवाल, संरक्षक प्रवीण अग्रवाल, रवीन्द्र मोहन अग्रवाल(रिंकू), नितिन गुप्ता, निशांत गोयल, राजू साहनी, डॉ गुंजन वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय सर्राफ, गौरव वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल, अमित बाबू, मनोज यादव, जितेन्द्र गुप्ता, मोहित वार्ष्णेय, विकास गुप्ता(उत्तम मेडिकल), श्याम अग्रवाल, मुकेश यादव, संदीप गुप्ता, शशांक भिल्ला आदि सदस्य उपस्थित रहे।
