भक्तों ने रुद्राभिषेक कर किया महाकाल का श्रृंगार
बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में सोमवार की रात बाबा के भक्तों ने सबसे पहले रुद्राभिषेक किया, उसके बाद बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। बाबा के महाकाल स्वरूप में भव्य श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। बाद में बाबा के संग भक्तों ने होली का रंग खेल कर उत्सव मनाया। इधर नगर के अटल चौक के निकट स्थित श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में भी बाबा के भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। साथ ही बाबा के साथ भक्तों ने मसान की होली भी खेली। बाद में सभी ने आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।