5:24 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

कुंवर गांव में वायरल वीडियो की जांच करने पहुंची एसडीएम न्यायिक / डूडा पीओ

लेखपाल पर रुपए लेने का आरोप निकला निराधार

कुंवर गांव । कस्बे के वार्ड नंबर 5 की रहनी वाली जशोदा पत्नी स्वर्गीय अनोखेलाल का एक वीडियो एक युवक ने बनाकर वायरल कर दिया था जिसमें जशोदा लेखपाल पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर एक हजार रुपए लेने की बात कह रही है वीडियो को डीएम निधि श्रीवास्तव द्वारा संज्ञान में लेने के बाद मंगलवार को एसडीएम न्यायिक कल्पना जयसवाल व नायब तहसीलदार पूजा शर्मा महिला जशोदा के घर पहुंची जहां जशोदा से पूछा गया कि लेखपाल ने क्या तुमसे रुपए मांगे थे तो जशोदा ने साफ कह दिया कि कस्बे का एक युवक उनके घर आया और वीडियो बना लिया हमसे किसी ने कोई पैसा नही मांगा था मैं लेखपाल को नहीं जानती हूं । लेखपाल पर लगाया हुआ आरोप निराधार पाया गया ।इस मौके पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

इस संबंध में एसडीएम न्यायिक/ डूडा पीओ कल्पना जयसवाल का कहना कि वायरल वीडियो बिल्कुल फर्जी पाया गया महिला से लेखपाल ने कोई पैसा नहीं मांगा था एक युवक ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था लेखपाल पर लगाया हुआ आरोप निराधार है ।