3:59 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

ककराला। रमजान एवं जुमा के मद्देनजर ककराला पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक

होली रमजान एवं जुमा के मद्देनजर ककराला पुलिस चौकी पर हुई शांति समिति की बैठक
ककराला।
आगामी त्यौहार होली एवं रमजान और जुमा को ध्यान में रखते हुए आज ककराला पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता सीओ दातागंज केके तिवारी ने की।
बैठक में बोलते हुई सीओ दातागंज ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाए ।
बैठक में मौजूद निरीक्षक थाना अलापुर धनंजय सिंह ने कहा कि होली पर खुराफात फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा ।त्यौहार को देखते हुए पुलिस मौजूद रहेगी आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ होली मनाए।
बैठक में मौजूद चौकी इंचार्ज ककराला राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शराब का सेवन न करें विवाद से बचे होली सभी का त्यौहार है इसे प्रेम पूर्वक शांति से मिलजुलकर मनाए।
बैठक में विद्युत आयुक्त ककराला राजेश कुमार नगर के संभ्रांत नागरिक मस्जिदों के इमाम सहकारी समिति चेयरमैन आकाश मिश्रा पालिका सभासद जैनुल आबेदीन,सभासद कफील खां,सभासद पति वीरेंद्र शाक्य,समाज सेबी असलम खान,असाब खां, होरीलाल,अमित अग्रवाल,बिक्रम गोस्वामी, आसाराम कश्यप,सहित दर्जनों कस्बेवासी मौजूद रहे।