आज होली के उपलक्ष्य में बाबा पंडित रामचन्द्र शर्मा महाविद्यालय बिल्सी में रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने गुलाल के रंगों से होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया … कॉलेज प्रबन्धक एड प्रशान्त शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर डॉ नेहा शर्मा, अरविन्द देव सिंह, मोहिनी राठौर, प्रथम शर्मा, सुमाइला खान, कोशिकी, प्रतीक्षा, सलोनी , निशा, शिवम् , अनीता, अमित,जॉनी शर्मा उपस्थित रहे
