10:41 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

जलभराव को लेकर बिजलीघर रोड के लोगों ने किया प्रदर्शन

जलभराव को लेकर बिजलीघर रोड के लोगों ने किया प्रदर्शन

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच बिजलीघर रोड पर लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। मोहल्ले के निवासी मुकेश कुमार ने बताया बिजलीघर रोड पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते आने और जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। जिसको लेकर कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया, परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। सुनील कुमार ने बताया कि सड़क पर जलभराव और नालियों में भरी गंदगी के कारण यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते हैं। सड़क पर जलभराव होने के कारण दुकानदारों को भी काफी परेशानी होती है और यहां पर खरीदारी करने के लिए ग्राहक भी नहीं आते। प्रतीक माहेश्वरी ने बताया सुबह 11 बजे तक सड़क पर सबसे अधिक नालियों का गंदा पानी भर जाता है जिसके चलते स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम जनमानस को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।