11:10 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

आईरा पत्रकार संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। आज सोमवार को आईरा पत्रकार संगठन के प्रांतीय आह्वान पर तहसील के पदाधिकारियों ने सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए पत्रकारों की पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह को सौंपा। जिसमें संगठन ने जोरदार प्रदर्शन कर कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेंगी तब तक आईरा पत्रकार संगठन ऐसे ही प्रदेश में प्रदर्शन करते रहेगी। मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग भी की गई। आकाशदीप सिंह ने कहा कि पत्रकार ही नेताओं की पहचान कराता है, मगर कोई सरकार पत्रकारों के हितों की बात नहीं करती है। इस सुनील वाष्र्णेय, देवेन्द्र कुमार, संजीव राणा, अखिलेश सोलंकी, जयप्रकाश ओझा, नईम अव्वासी, आकाशदीप सिंह, राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।