10:55 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

बोधगया विहार के मुक्ति को बौद्ध अनुनायियों ने सौंपा ज्ञापन

बोधगया विहार के मुक्ति को बौद्ध अनुनायियों ने सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बौद्ध अनुनायियों ने नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव को सौंपा। जिसमें उन्होनें कहा कि बिहार राज्य में स्थित गया में महाबोधि बोधगया में एक विशेष जाति एवं गैर बौद्ध समुदाय के लोगों द्वारा वहां पर अवैध कब्जा कर लिया है साथ ही बौद्ध भिक्षुओं को अपमानित कर उन्हें वहां से हटाया जा रहा है। इस अपमान को देखते हुए बौद्ध भिक्षुओं ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबौद्ध विहार को मुक्त कराने के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन छेड़ रखा है। यह आंदोलन संपूर्ण विश्व भर में चल रहा है। देश की महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से बौद्ध अनुनायियों ने मांग की है कि संपूर्ण भारत में जितने भी बौद्ध विहार या बौद्ध विरासतें है जिन पर गैर बौद्ध समुदाय के लोगों का कब्जा है। उन सभी स्थानों को उनसे मुक्त कराकर बौद्धों के संरक्षण में दिया जाए। मांगपत्र में बीटीएमसी अधिनियम 1949 को निरस्त करते हुए पूर्ण रूप से उक्त कमेटी में बौद्ध समुदाय के लोगों को ही शामिल किया जाएं। इस मौके पर डॉ चेतराम मौर्य, सत्यपाल शाक्य, चन्द्रशेखर उर्फ टिंकू शाक्य, डॉ मुकेश चन्द्र मौर्य, पीयूष शाक्य, राकेश शाक्य, राजाराम शाक्य, सत्यवीर भारती, मुशाहिद मलिक, जितेंद्र मौर्य, विजेंद्र शाक्य, सौरभ सागर, संजीव कोली, सचिन शाक्य, अशोक सागर, गंगासहाय मौर्य, अरविंद मौर्य, राकेश सागर, तेजेंद्र शाक्य, संजीव कुमार, मुनेंद्र कुमार भारती आदि मौजूद रहे।