बिल्सी में निकाली गई खाटू श्याम की निशान यात्रा
बाजार में जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा
बिल्सी। सोमवार को श्याम बाबा के भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली। जिसका लोगों ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। सुबह नगर की सब्जी मंडी के सामने श्री श्याम भवन पर भक्तों द्वारा अपने-अपने निशान का पूजन किया। साथ ही यहां 56 व्यंजनों से बाबा के भक्त विकास वार्ष्णेय उर्फ बब्बू ने खाटू श्याम बाबा का भोग के साथ आरती की गई। उसके बाद नई सब्जी मंडी द्वार से निशान पद यात्रा शुरु की गई। जो नगर के कटरा बाजार, मुख्य बाजार, बंबा चौराहा स्थित श्री बद्री नारायन मंदिर पंहुची जहां भक्तों ने पूजा कर शोभा यात्रा को आगे बढ़ाया। इसके बाद इसको नगर के सर्राफा बाजार, कपड़ा बाजार, बालाजी तिराहा, कछला बस स्टैंड, मनोकामना स्कूल के सामने से होती हुई देववाणी चौक पंहुची। जहां से सभी भक्त वाहनों से उझानी-बदायूं रोड पर स्थित जजपुरा खाटू मंदिर पंहुचे। जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना की। निशान यात्रा के दौरान भक्तों ने एक-दूसरे के अबीर-गुलाल की होली खेली। जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इधर नगर की श्री लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला संख्या एक की पटवा कॉलोनी स्थित श्याम भवन पर भी फाल्गुन माह की एकादशी के उपलक्ष्य में बाबा के भक्तों ने निशान यात्रा निकाली। जो जजपुरा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।