3:48 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

हर्षित और जोया बने बैडमिंटन चैंपियन शतरंज में अंशिका और अंकित ने बाजी मारी

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में चल रहे दो दिवसीय इनडोर गेम्स के अंतिम दिन
छात्र वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में अंकित कुमार ने इस वर्ष का चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। शह और मात के खेल में ईशान सैफी ने भी कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। पुष्पेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओंं की शतरंज प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका सिंह चैंपियन बनी। दूसरे स्थान पर स्वाति मौर्या रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ सचिन राघव, डॉ नीरज कुमार एवं डॉ गौरव कुमार सिंह ने निभाई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र हर्षित कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष का बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। हितेश अरुण को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। तीसरा स्थान एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र सम्भव कुमार को हासिल हुआ।


छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की जोया अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहां दिशा पाराशरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं रुचि तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।।
निर्णायक की भूमिका में डॉ अनिल कुमार और डॉ संजय कुमार एवं डॉ बबीता यादव रहीं। प्रतियोगिताओं का संचालन क्रीड़ा सचिव डॉ हुकुम सिंह के निर्देशन में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बतरा ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ जुनैद आलम, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ राशेदा खातून, डॉ प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे।