3:24 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने डाक विभाग द्वारा आयोजित ‘अंर्तराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने डाक विभाग द्वारा आयोजित ‘अंर्तराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग किया।
मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने डाक विभाग भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए आयोजित ‘अंर्तराष्ट्रीय पत्र-लेखन प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग किया। जिसका आयोजन बदायूँ मंडलीय कार्यालय, प्रधान डाकघर परिसर में किया गया था। प्रतियोगिता का विषय था- (कल्पना कीजिए कि आप सागर है, किसी को यह बताते हुए यह पत्र लिखे कि उन्हें आपकी देखभाल क्यों और कैसे करनी चाहिए)। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम सदैव ही विद्यार्थियों को प्रतियोगियों परीक्षाओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करते रहते हैं तथा उनको ऐसे अवसर भी प्रदान करते है ताकि उनका चहुँमुखी विकास हो सके।