बिल्सी, सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर पर्यावरण की शुद्धि के लिए विशेष जड़ी बूटियों से युक्त होली सामग्री बनाई गई है जो लगभग 5000 परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ! आचार्य संजीव रूप ने इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा को सामग्री का पैकेट भेंट करके किया ! केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा आचार्य संजीव रूप का लगातार किया जाने वाला यह कार्य पर्यावरण की रक्षा के लिए अति उत्तम कदम है तथा सनातन संस्कृति के लिए एक आदर्श है ! सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहां आचार्य संजीव रूप समाज को स्वस्थ करने के लिए निरंतर यज्ञ कर रहे हैं और घर-घर यज्ञ करने का बीड़ा उठाए हुए हैं होली वास्तव में एक पवित्र यज्ञ आयोजन ही है ।
बिल्सी विधायक हरीश सामग्री का पैकेट लेते हुए कहा यज्ञ से ही पर्यावरण की सर्वाधिक शुद्धि होती है ! आचार्य संजीव रूप हमारे आदर्श हैं जो समाज को सजग कर रहे है ! जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारती , पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा नेत्री रानी सिंह पुंडीर , रजनी मिश्रा अर्चना गुप्ता सीमा चौहान वेदममऊ विद्यापीठ के संचालक आचार्य वेद व्रत जी ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना आदि अनेक गणमान्यों को भी आचार्य संजीव रूप ने सामग्री के पैकेट भेंट किए !
बिल्सी में भू देवी बस स्टैंड इंटर कॉलेज के अध्यापकों को सामग्री वितरित की गई तथा फ्यूचर लीडर स्कूल में सभी अध्यापकों को सामग्री बांटी गई ! आचार्य संजय ग्रुप में बताया कि यज्ञ सामग्री होली के अवसर पर जलाने से हवा पानी औषधियां सब्जियां आदि में हानिकारक वायरस तथा बैक्टीरिया व रोग समाप्त होंगे और लोग स्वस्थ रहेंगे !