7:59 pm Monday , 21 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी में भारत के जीतते ही धूम धड़ाका, झूमे क्रिकेट प्रेमी

।********// उझानी बदांयू 10 मार्च। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की आतिशी पारी से दर्शक झूम उठे। उनकी पारी की बदौलत जब टीम मुकाबला जीती तो खेलप्रेमियों ने आतिशबाजी चलाकर भारतीय टीम की सराहना करते हुए खुशी मनाई।

फाइनल मैच देखने के लिए लोगों ने घरों, परिसरों में विशेष इंतजाम पहले से कर रखे थे। रविवार को अवकाश का दिन था, इसलिए लोगों ने फुर्सत के साथ मैच देखने की तैयारी की। न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना खेलप्रेमियों को जरूर खटका। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच का मिजाज देखते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में भी धमाकेदार शुरूआत रही। लेकिन जल्द ही गेंदबाजी ने उन पर शिकंजा कस दिया। एक के बाद एक कर तीन विकेट गिरे तो रनों की रफ्तार मंद पड़ गई और मैच भारत की पकड़ में आने लगा। इसके साथ ही खेलप्रेमियों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें दूर हुईं।

251 रनों के जवाब में भारतीय कप्तान की पारी शानदार रही। पिछले कुछ मैचों से खामोश उनका बल्ला फाइनल मुकाबले में जमकर बोला। धीमी गति से उप कप्तान शुभमन गिल उनका साथ देते रहे। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली का जल्दी आउट होना खेलप्रेमियों के लिए चिंताजनक रहा।
रोहित शर्मा के आउट हाेने के बाद खेलप्रेमी फिर चिंतित हुए। लेकिन श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल ने कमान संभाली और भारत को जीत तक पहुंचाया। जीतते हुए लोग खुशी से उछल पड़े। घरों से बाहर निकलकर और छतों पर आकर आतिशबाजी चलाने लगे। कई जगह गाने बजाकर युवाओं ने डांस भी किया।———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।