कुंवर गांव में लेखपाल पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपए लेने का वायरल वीडियो निकला निराधार नायब तहसीलदार की जांच में आरोप पाए गए निराधार ।
दलालों द्वारा लेखपाल को बदनाम करने की साज़िश
कुंवर गांव । कस्बे के वार्ड नंबर 5 की रहनी वाली जशोदा पत्नी स्वर्गीय अनोखेलाल का एक वीडियो एक युवक ने बनाकर वायरल कर दिया जिसमें जशोदा लेखपाल पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर एक हजार रुपए लेने की बात कह रही है । वीडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि लेखपाल कब आया था तो जशोदा कल की बात कहती दिख रही है ।
लेकिन नायब तहसीलदार पूजा शर्मा की जांच में वीडियो फर्जी निकला लेखपाल पर लगाया हुआ आरोप निराधार पाया गया ।
रविवार को नायब तहसीलदार पूजा शर्मा कुंवर गांव जब जशोदा के घर जांच करने पहुंची तो जशोदा ने साफ साफ कह दिया कि हमारा राजकुमार नाम के व्यक्ति ने वीडियो बनाया था हमसे किसी लेखपाल ने रुपए नहीं मांगे एक अन्य युवक ने आवास दिलाने के नाम पर रुपए मांगे थे जांच के दौरान जशोदा का एक वीडियो बनाया गया उसमें जशोदा को लेखपाल चेहरा दिखाया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि इन्होंने हमसे कोई रुपए नहीं मांगा । फिलहाल कस्बे में दोनों वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं । लोगों का कहना यह भी है कि कुछ दलाल कस्बे में आवास के नाम पर रुपए की वसूली कर रहे हैं जो लेखपाल को बदनाम करना चाहते हैं ।।
इस संबंध में लेखपाल बृजेश यादव का कहना है कि आज नायाब तहसीलदार जांच करने कुंवर गांव गई थी मैं भी साथ था जहां जशोदा ने साफ साफ बताया कि हमसे किसी अन्य युवक ने रुपए मांगे थे एक युवक ने वीडियो बनाया था ।हमारे ऊपर लगाए हुए आरोप निराधार है ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव