12:29 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स मीट’ के अवसर पर माँओं ने ली कल्पना की उड़ान

मदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स मीट’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित कर स्फूर्ति, आनंद एवं उत्साह प्रदान करने हेतु अवसर प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बरेली से सुप्रसिद्ध कवयित्री दूरदर्शन उत्तर प्रदेश में साहित्यिक मंच संचालिका, सी0बी0एस0ई0 इंटर कॉलेज की पूर्व चेयरपर्सन एवं अन्य विविध कार्यों में समर्पित डॉ0 कविता अरोरा को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा सम्मानीय अतिथि के रूप में बदायूँ की जानी मानी शख्सियत सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 कमला माहेश्वरी, जोकि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन की आजीवन सदस्य है, को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माताओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न कार्यक्रम तथा नृत्य, गायन, म्यूजिकल चेयर, कैट वॉक के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रतिभाग करते हुए माताओं ने खूब मस्ती करते हुए जीवन के अविस्मरणीय आनंददायक पल बिताये और प्रतियोगिताओं के माध्यम से बहुत सारे उपहार भी प्राप्त करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-12 की अवनी, जयंत शंखधार, समरिद्धी एवं अभिनव पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा एवं विभिन्न माताओं द्वारा विद्यालय के इस आयोजन एवं माँओं के लिए किए गए ऐसे प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि एक विद्यार्थी की शिक्षा एवं उसके जीवन में उसकी माँ की महŸवपूर्ण भूमिका रहती है। जिस पर परिवार की अन्य बहुत-सी जिम्मेदारियाँ भी होती हैं। जिस कारण वे अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती। अतः उनको जीवन में अपने लिए कुछ अच्छे यादगार पल बिताते हुए उनके मन और मस्तिष्क को सकारात्मक एवं स्फूर्तिवान बनाने हेतु हम इस प्रकार के आयोजन करते है ताकि इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव बच्चे की शिक्षा और उसकी बेहतर परवरिश पर पड़े तथा उसका भविष्य उज्ज्वल हो।