4:36 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

*पर्यावरण को समर्पित है होली का पावन पर्व : आचार्य संजीव रूप*

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! सर्वप्रथम कुमारी तृप्ति शास्त्री ने यज्ञ कराया ! यज्ञ के उपरांत वेद मन्त्रों का गायन हुआ ! इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि *होली एक यज्ञ महोत्सव है जो पर्यावरण के लिए समर्पित होता है !मेरा अनुरोध है होली की पवित्रता बनाए रखें ! घरों में माताएं बहने बलगुरियों को जलाकर यज्ञ करें तथा सामूहिक रूप से पुरुष लोग होली जलाकर उसमें भी सामग्री डालकर यज्ञ करें तो निश्चित रूप से पर्यावरण शुद्ध होगा रोग के कृमि नष्ट होंगे लोग स्वस्थ होंगे । इस अवसर पर राकेश आर्य, पंजाब से श्रीमती संतोष कुमारी, श्रीमती भावना रानी, कुमारी , कुमारी ईशा रानी आदि मौजूद रहे !