5:01 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

ह्मदत्त गौशाला धाम में बृहद टिनशेड का उद्घाटन हुआ* सच्ची गौसेवा का उदगम स्थल है ब्रह्मदत्त गौशाला धाम: महेश चंद्र गुप्ता

*ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में बृहद टिनशेड का उद्घाटन हुआ*
सच्ची गौसेवा का उदगम स्थल है ब्रह्मदत्त गौशाला धाम: महेश चंद्र गुप्ता
बदायूं। दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में गोवंशों के लिए नए टिनशेड का उद्घाटन सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व प्रबंधक आचार्य चंद्रदत्त ने विधिवत हवन पूजन किया। उद्घाटन करने के बाद सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गौशाला धाम आकर मन बहुत प्रसन्न होता है। यहां पर गायों के रख रखाव और सफाई व्यवस्था देखकर बहुत अच्छा लगता है। ब्रह्मदत्त गौशाला धाम सच्ची गौसेवा का उदगम स्थल है। टिनशेड के उद्घाटन के पश्चात सदर विधायक ने गरीब माताओं एवं बहनों के लिए साड़ी एवं सूट्स वितरित किये। उनके साथ गौशाला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, संरक्षक के एल गुप्ता, जवाहर रस्तोगी, श्री वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष सुनील वार्ष्णेय,अम्बुज वैश्य, सूर्य प्रकाश, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, पुष्पा टंडन, जितेन्द्र साहू, शुभम अग्रवाल, शिखा भारद्वाज, सुमन शर्मा, राधा संजीव, निहारिका रस्तोगी, पंकज मलिक, चेतन मलिक आदि ने भी वस्त्र वितरित किये। इस अवसर पर पंकज गुप्ता, इनरव्हील क्लब शिरोज कि अध्यक्षा प्रिया गुप्ता, मनीष जय श्री मसाले, श्री मुकुंद प्रेमी महिला सेवा समिति की बहनें, कामेश पाठक आदि अनेक गोभक्त मौजूद रहे।