कुंवरगांव संवाददाता
थाना क्षेत्र के एक गांव में होली स्थल से बिजली के पोल हटवाने के लिए
ग्रामीणों ने बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बिजली का पोल हटाने की मांग की है बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में कब्रिस्तान के पास होली स्थल का चयन किया गया है जहां होली स्थल में बिजली के पुराने तीन पोल खड़े हुए हैं जिनसे बिजली की केबिल गुजर रही है । ग्रामीणों का कहना है कि होलिका दहन वाले दिन जब होली जलाई जाएगी तो आग की लपटों से बड़ा हादसा हो सकता है । जगह से बिजली के पोल हटाया जाना अतिआवश्यक है ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता उपखंड कुंवर गांव को प्रार्थना पत्र देकर पोल हटवाने की मांग की है ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवकुमार, ज्ञानेंद्र सिंह,देवसरन शाक्य, महेशचंद्र, गजेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, वेदराम, राहुल , देश पाल आदि मौजूद रहे है।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव