10:10 pm Monday , 21 April 2025
BREAKING NEWS

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कोतवाली पुलिस को दिये चोरी की घटना पर जल्द कार्रवाई के निर्देश।

***************** उझानी बदांयू 9 मार्च। मनोज गोयल की बैंक आफ़ बड़ोदा की घंटाघर मार्केट स्थित मिनी शाखा में 14 फरवरी को 3.56 लाख की चोरी की घटना का खुलासा ना होने पर पीड़ित आज केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा को शिकायती पत्र देकर कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने को आदेशित करने की गुहार लगाई। श्री वर्मा ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के साथ घटना का वर्कआउट जल्द करने को आदेशित किया है। आज सुबह मनोज गोयल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायती पत्र दिया। लिखा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर की फोटो होने के बाद भी एक माह होने को आया लेकिन कोतवाली पुलिस ना चोर ना चोरी की घटना का खुलासा कर सकी। जबकि पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीमें चोर तक पहुंच गई है। जल्द घटना का खुलासा करने का कोतवाली पुलिस आश्वासन देती है। मनोज गोयल ने कहा कि कोतवाली पुलिस को आदेशित करें, कि चोरी गये 3.56 लाख की बरामदगी को पुलिस सक्रियता से काम कर चोरी की घटना का पर्दाफाश करे। श्री वर्मा ने कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना पर तत्परता से कार्रवाई करने को आदेशित किया है।———————————–