उझानी बदांयू 9 मार्च । नगर के आंबेडकर चोराहे से मोबाइल से बात करते आ रहे युवक का बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीनकर भागने लगे, शोर मचाने पर बाईपास पर तैनात यातायात निरीक्षक एसके त्यागी ने दोनों चोर को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार चंन्द्र पुर निवासी नीरज लोधे पुत्र सुखपाल ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कल शाम 6 बजे वह अपनी बहन के गांव अथईया से वापस आ रहा था। नगर के अंबेडकर चौराहे व बरी बाईपास के बीच पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाईक सवारों ने मेरे कान पर लगे मोबाइल फोन को छीन कर भागने लगे, मेने जोर जोर से शोर मचाया आवाज सुनकर वहां खड़े यातायात उपनिरीक्षक एसके त्यागी ने मोबाइल छीन कर भाग रहे युवकों को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।—–*********** राजेश वार्ष्णेय एमके।
