10:43 pm Monday , 10 March 2025
BREAKING NEWS

बिल्सीः मुर्गी फार्म पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्‍या

बिल्‍सी। क्षेत्र के गांव जरसैनी के जगल में मुर्गी फार्म पर सोने वाले एक किसान की गोली मारकर हत्‍या करके हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जाता है कि सम्भल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के रहने वाले पति पत्नी जरसैनी जंगल में रहकर करते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्‍नी से जानकारी ली और मृतक के शव को पोस्‍टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदायूं सिटी माल में अमीबा फूड कोर्ट का धमाका