*थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड्डी नंगला से अपहृत डेढ़ वर्षीय बच्ची को पुलिस टीमों द्वारा किया गया सकुशल बरामद।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड्डी नंगला से अपहृत की गयी एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को सुरक्षित एवं सकुशल बरामद किया गया।
*घटना एवं कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 06.03.2025 को थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड्डी नंगला के रहने वाले पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र मेघनाथ द्वारा अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री के अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपहरण किये जाने का प्रार्थना पत्र थाना उसहैत पर दिया गया जिसके आधार पर थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु स्वॉट/सर्विलांस टीमों व पुलिस टीमों को लगाया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को पुलिस टीमों को इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र से महत्तवपूर्ण सूचना अपहृत बच्ची के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार टीमों द्वारा घेराबंदी की गयी तो अज्ञात अभियुक्तगण अपहृत बच्ची को ग्राम नसरूल्लापुर के पास छोड़कर फरार हो गये। पुलिस टीमों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अपहृत बच्ची को सकुशल एवं सुरक्षित बरामद किया गया है तथा अज्ञात अभियुक्तगणों की सघन तलाश पुलिस टीमों द्वारा लगातार की जा रही है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
*अपहृत बच्ची की पहचान एवं सुपुर्दगी-*
थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड्डी नंगला से अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी उपरान्त बच्ची के पिता पुष्पेन्द्र एवं माता श्रीमती श्यामा देवी द्वारा बच्ची की पहचान की गयी तथा बच्ची को पिता पुष्पेन्द्र एवं माता श्यामा देवी के सुपुर्द करते हुए चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया है।
*बरामदगी का स्थान व समय-*
ग्राम नसरूल्लापुर थाना उझानी, बदायूँ समय – करीब रात्रि 08.00 बजे।
*बरामदगी करने वाली टीम*
थानाध्यक्ष उसहैत श्री विक्रम सिंह
एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह मय टीम
सर्विलांस प्रभारी श्री अरिहंत कुमार सिद्धार्थ मय टीम