सूचना कार्यकर्ता व विधिक सेवा शिविर आयोजित।
सूचना के अधिकार का लोकहित में प्रयोग करें सूचना कार्यकर्ता।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे २१२वे सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया तथा लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए। साथ ही होली मिलन समारोह की योजना बनाई गई । वर्ष 2026 में सम्भावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पंचायत राज व्यवस्था में सुधारों को लेकर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि वर्ष २०२६ में पंचायत चुनाव संभावित है, पंचायत चुनाव में संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। चुनाव से पूर्व पंचायत राज व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। पंचायत प्रतिनिधियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारण के साथ ही उनकी परिसंपत्तियों में गुणोत्तर वृद्धि की जॉच के लिए तंत्र विकसित करने की आवश्यकता है। सभी राजस्व ग्रामों को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों के शहर में निवास करने के कारण गांवों का विकास प्रभावित होता है इस कारण गांवों के मूल निवासी को ही चुनाव लड़ने की बाध्यता हो। महिला प्रतिनिधियों के परिजनों के हस्तक्षेप को भी रोका जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में संगठन द्वारा शासन को मांगपत्र प्रेषित किए जाएंगे।
श्री राठोड़ ने कहा कि नागरिकों में चेतना का ही परिणाम है कि निरन्तर घूसखोर पकड़े जा रहे हैं किन्तु घूसखोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है। घूसखोरी की घटनाओं में वृद्धि सभ्य समाज में कलंक हैं। जिन कार्यालयों में घूसखोर पकड़े जा रहे है उन कार्यालयों की निगरानी के साथ ही कार्यालय अध्यक्ष की भूमिका की जाँच भी आवश्यक है। घूसखोरी की घटनाओं पर बड़े अधिकारियों का मौन संदेहास्पद है। घूसखोरी रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे है।
योजना बैठक में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेश पाल सिंह चौहान, डॉ एस के सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी/ महासचिव रामगोपाल, डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, एच एन सिंह, अनिल अग्रवाल, डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार , मो इब्राहीम, नेत्रपाल आदि की सहभागिता रही।