महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक शर्मा जी के निर्देशानुसार ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गुरु परंपरा पूजन एवं ध्यान के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की ओर से मातृ शक्ति जिला संयोजिका रचना शंखधार, जिला न्यायालय में अभ्यासरत अधिवक्ता नीतू मिश्रा एवं ईशानी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रभा चौहान को आमंत्रित किया गया। जिनके द्वारा गुरुदेव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस कड़ी में विद्यालय के शिक्षक कमल किशोर, राजीव सिंह चौहान एवं रविंद्र प्रताप सिंह की ओर से महिलाओं के पक्ष में विचार प्रस्तुत किए गए तथा शिक्षिका डॉ. रितु रस्तोगी एवं मंजू सक्सेना की ओर से सुन्दर गीत प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका रेनू कनौजिया द्वारा ‘नारी तुम शक्ति हो’ विषय पर एक मनमोहक कविता भी प्रस्तुत की गई। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर विमल कुमार जी के द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन ध्यान शिक्षिका अर्चना झा जी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मीडिया प्रभारी- राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।