7 मार्च 2025 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या कैप्टन (प्रो) इंदु शर्मा के निर्देशन में नशा मुक्ति एवं दहेज मुक्त भारत प्रतिज्ञा पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकओं एवं महाविद्यालय की सभी छात्राओं द्वारा शपथ ली गई। प्राचार्या महोदया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं अपने जीवन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भारत को दहेज मुक्त एवं नशा मुक्त बनाने में सहयोग करेगीं साथ ही समाज को उचित एवं न्याय पूर्ण मार्ग में आगे बढ़ाने को प्रेरित करेंगीं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रीति वर्मा द्वारा छात्राओं को बताया गया कि नशे से शारीरिक,मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभाव परिवार एवं समाज पर पड़ता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर अवनिशा वर्मा ने छात्राओं को भविष्य के प्रति सचेत रहते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा को नशे से बचना चाहिए एवं दहेज प्रथा से मुक्ति के लिए सशक्त होना आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से सभी शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं ।