डीजल टैंकर अनिंयत्रित होकर पलटा, चालक हुआ घायल
बिल्सी-वजीरगंज मार्ग बांस बरोलिया के पास हुआ हादसा
बिल्सी। वजीरगंज-बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव बांस बरौलिया के निकट डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया। तब कहीं जाकर टैंकर से डीजल का बाहर आना बंद हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक घायल टैंकर चालक इंद्रपाल पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह आंवला डिपो से डीजल लेकर दहगवां को जा रहा था। जैसे ही उसने सिमर्रा भोजपुर के चौराहे को पार किया तो उसके टैंकर के स्टेरिंग में कुछ दिक्कत होने लगी। छुईया की पुलिया पार होते ही स्टेरिंग पूरी तरह से फैल हो गया। जिससे टैंकर पूरी तरह के अनिंयत्रित हो गया और सडक किनारे एक खंदी में जाकर पलट गया। डीजल टैंकर पलट जाने की खबर जैसे ही गांव में फैली तो लोग डीजल लूटने के लिए दौड़ पड़े। कूछ ही देर में यहां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी कैनों में भरकर ले जा लोगों से डीजल को वापस मंगाया और लोगों को वहां से भगाया। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने बताया पुलिस ने मौके पर जाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और डीजल टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवा दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।