कुंवर गांव । वृहस्पतिवार को ब्लाक सालारपुर में एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम व निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक टूलकिटस्, पगमिल टूलकिटस् व ग्राम प्रधान सम्मान समारोह में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा टूल किट का वितरण किया गया। एक दिवसीय दिवसीय माटीकला जागरूकता शिविर में व टूलकिटस् वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुखपति अनेक पाल, खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, प्राचार्य राजकीय पॉलिटैक्निक, प्राचार्य राजकीय आई०टी०आई० जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार, ने माटीकला द्वारा संचालित योजनाओ पर विस्तृरित से प्रकाश डाला व कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार,आदि मौजूद रहे।
