11:59 pm Thursday , 6 March 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स टोली द्वारा पौधारोपण एवं गमला सजाने की प्रतियोगिता

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में जगदंबा इकाई के रेंजर्स प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत डा० राजधन द्वारा ध्वजारोहण करते हुए हुआ।ध्वजारोहण एवं ध्वज शिष्टाचार उपरांत सभी रेंजर्स टोली द्वारा पौधारोपण एवं गमला सजाने की प्रतियोगिता की गई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी रेंजर्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान-इंदिरा गांधी टोली, द्वितीय स्थान- रानी लक्ष्मीबाई टोली एवं तृतीय स्थान – पी टी उषा टोली का रहा। प्रतियोगिता समापन उपरांत भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री मोहम्मद असरार द्वारा झंडा शिष्टाचार, झंडे से से जुड़े नियम एवं झंडे में बने प्रतीक क्या दर्शाता है इसे समझाया गया। भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री संजीव शर्मा जी द्वारा रस्सी से गांठ को कितने प्रकार से बांधा जा सकता है उसे समझाया गया, जैसे- ध्रुव गांठ , डॉक्टर गांठ, खूंटा फांस गांठ, जुलाहा गांठ, लघु कर गांठ, मछुआरा गांठ आदि को समझाया गया। बरेली मंडल से आई हुई सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर श्रीमती नेहा कटियार एवं डीटीसी भारत स्काउट गाइड से पूर्वी सक्सेना जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय में उपस्थित रही । श्रीमती नेहा ने बदायूं में होने वाले समागम के बारे में जानकारी प्रदान की एवं रेंजर्स को कुछ मुख्य नियमों के बारे में बताया है । महाविद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। महाविद्यालय में रोवर- रेंजर्स नियम एवं स्किल डेवलपमेंट आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता में प्रथम -एंजेल साहू, द्वितीय स्थान पर इल्तमा खान और अनम सलीम सैफी संयुक्त रूप से रही एवं तृतीय स्थान तैयबा और इकरा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया ।दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ० सुशीला, डॉ० बृजेश कुमार, और डॉ० भावना सिंह रहे। अंत में रेंजर्स प्रभारी सरिता गौतम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। धन्यवाद ज्ञापन पश्चात रेंजर्स झंडा उतारने की प्रक्रिया की गई। रेंजर्स के तृतीय दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।