12:01 am Friday , 7 March 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे युवा महोत्सव के अन्तर्गत 20 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन ध्वजारोहण, पिछले सत्र के चैम्पियन को मशाल देकर एवम मार्चपास्ट की सलामी ले कर मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजीव कुमार एवम विशिष्ट अतिथि बरेली कॉलेज बरेली के वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने किया।
पिछले सत्र के क्रीड़ा चैम्पियन शीलम और विपिन के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने खेल की मर्यादा व अनुशासन की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने कहा कि युवाओं को खेल की भावना से खेल खेलते हुए इसे अपने जीवनचर्या का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है जिसके द्वारा नूतन शोध एवं सृजन की संभावना प्रबल होती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ भूपेंद्र सिंह ने भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान को सरकार करने के लिए छात्र छात्राओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का स्वागत बैज, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह से एवं शाल ओढ़ाकर कर प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने किया।
प्रथम दिवस संपन्न हुए छात्रा वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीलम को मिला। दूसरा स्थान सुहालिया खान को मिला एवं तीसरे स्थान पर रेनू राठौर रही । छात्र वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान विकास यादव को मिला। दूसरे स्थान हेमन्त रहे एवं तीसरे स्थान पर रचित कुमार रहे। 800 मीटर छात्रा वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान शीलम को मिला। दूसरे स्थान पर सिया तोमर रही तथा तीसरा स्थान हिमाद्री पन्त को प्राप्त हुआ। 800 मीटर की दौड़ छात्र वर्ग की हुई जिसमें पहला स्थान प्रतोश कुमार , दूसरा स्थान अजिंक्य एवं तीसरा स्थान मोहित को मिला। छात्र वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में मोहित प्रथम विजेता बने। अंकित बाबू दूसरे स्थान पर रहे तथा अर्पित को तीसरा स्थान मिला। छात्रा वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में कुमारी उपासना प्रथम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर शीतल रहीं तथा तीसरा स्थान वैष्णो देवल को प्राप्त हुआ । छात्र वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रचित कुमार रहे। दूसरा स्थान मोहित ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर अंकित बाबू रहे। छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में पहला स्थान शीतल को मिला। दूसरे स्थान पर उपासना रही एवं तीसरा स्थान सोनल राठौर को प्राप्त हुआ। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रतोश कुमार को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर अजिंक्य रहे तथा तीसरा स्थान अजय यादव को प्राप्त हुआ। छात्राओं की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान शीलम को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर प्रियंका पाल रही तो वहीं तीसरा स्थान काजल को मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक,एवं कांस्य पदक का मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभागिता से उज्जवल भविष्य बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबिता यादव, डॉ गौरव कुमार, डॉ सारिका शर्मा, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ रविन्द्र सिंह यादव, डॉ जुनैद आलम आदि ने किया। संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ राशेदा खातून, संजीव शाक्य, प्रिंस सक्सेना, पवन कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर बरेली कॉलेज के प्रोफेसर दयाराम, प्रो ओमवीर, विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी सुधांशु मिश्रा, मनोज पांडे, स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना,गिन्दों देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इंदु शर्मा,राजकीय डिग्री कॉलेज बिल्सी के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह, एचपी इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ प्रशांत वैश्य, डॉ रितिका चावला, बीआईएमटी के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक विकास यादव, डॉ श्रद्धा यादव, डॉ सोनी मौर्य, डॉ संजीव राठौर, डॉ पवन शर्मा, पूर्व चैम्पियन मो नकी अहमद, प्रमोद शर्मा, देवानन्द, विपिन राणा, आदि उपस्थित थे।