11:37 pm Thursday , 6 March 2025
BREAKING NEWS

उझानी में भगवा हथौड़ा और म्यूजिकल पिचकारी कर रहीं बच्चों को आकर्षित

******** उझानी बदांयू 6 मार्च। होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजार में रंगत बढ़ने लगी है। रंग-गुलाल से लेकर पिचकारी और खान-पान की वस्तुओं से बाजार सजना शुरू हो गए हैं। बच्चों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की पिचकारियों की दुकान सज गईं हैं। त्योहार में बड़े पैमाने पर खरीदारी की संभावनाओं को लेकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह बना हुआ है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर होली को लेकर तैयारियाें में जुट गए हैं। शहर के कछला रोड बाजार में रंगत दिखने लगी हैं। बच्चों में अभी से ही पिचकारियों को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। बाजार में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं। कई तरह के हर्बल रंग भी दुकानों पर बिकने के लिए पहुंच गए हैं। बच्चों को सबसे ज्यादा म्यूजिकल पिचकारियां भा रही हैं। इसी के साथ मिसाइल, कुल्हाड़ी, बंदूक, वाटर टैंक और भगवा हथौड़ा पिचकारी मार्केट में शोभा बढ़ा रही हैं। दुकानदार निशांत वार्ष्णेय का कहना है कि अधिक से अधिक पिचकारियाें की बिक्री हो सके, इसके लिए अलग-अलग वैरायटी की पिचकारियां लाए हैं। दुकान में 5 रूपए से लेकर 500 रुपये तक के रंग व गुलाल मौजूद हैं।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके।