बदायूँ: 06 मार्च। दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड शेखूपुर-बदायूँ के प्रधान प्रबन्धक गुलशन कुमार द्वारा अवगत कराया है कि मिल समिति से सम्बन्धित गन्ना आपूर्तिकर्ताओं कृषकों के सट्टे के अनुसार इस मिल समिति द्वारा समस्त पर्चियाँ निर्गत कर दी गई हैं फिर भी गन्ने के अभाव में मिल रूक-रूक कर चल रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में सम्बन्धित गन्ना आपूर्तिकर्ताओं से अनुरोध है कि वह अपनी पर्चियों पर आपूर्ति हेतु अवशेष गन्ना 07 मार्च 2025 तक मिल को आपूर्ति कर दें। यदि इसके पश्चात् किसी भी गन्ना कृषक का गन्ना अवशेष रह जाता है तो यह चीनी मिल किसी भी रूप में उत्तरदायी नही होगी और 08 मार्च 2025 को मिल का पेराई सत्र-2024-25 अन्तिम रूप से बन्द कर दिया जायेगा।
