बिसौली। सरकारी बैंकों से कर्जा लेकर जमा न करने वाले डिफाल्टर बकायादारों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान दस लाख रुपए से बड़े खातेदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली अभियान चलाया गया।
गुरुवार को तहसील प्रशासन एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव के नेतृत्व में सुजानपुर, सिद्धपुर, एपुरा एवं बीरमपुर आदि गांवों में बड़े बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया। श्री यादव ने बड़े बकायादारों को एक सप्ताह में बकाया जमा करने अन्यथा की स्थिति में गिरफ्तारी व कुर्की की सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बिसौली के मैनेजर अलग जायसवाल, अमीन कुंवर, अनुसेवक ओमवीर आदि उपस्थित रहे।
